बीकानेर

स्वस्थ रहने के लिए जीवन में सबसे बड़ी औषधि है योग , एकरूपता के साथ करवाया सामूहिक पूर्वाभ्यास

बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे ही इस दिवस की तैयारियां भी जोरषोर से चल रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को जवाहर पार्क में प्रातः 6 से 7 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की पूर्व तैयारियों के तहत विषाल योग षिविर का आयोजन हुआ। योग गुरू दीपक शर्मा के नेतृत्व में जिला स्तरीय मुख्य समारोह में भूमिका निभाने वाले युवा योग प्रषिक्षकों को निर्धारित योग प्रोटोकाॅल का एकरूपता के साथ सामूहिक अभ्यास करवाया गया।

योग गुरू दीपक शर्मा ने बताया कि आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘‘मानवता के लिए योग’’ के तहत योग दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने पब्लिक पार्क परिसर में आयोजित होगा, जिसकी पूर्व तैयारियों के तहत अधिक से अधिक योग षिविरों के आयोजन के साथ ही योग जन-जागरूकता कार्यक्रम भी शहर के विभिन्न स्थानों पर संचालित किए जा रहे हैं जिसमें योग मैराथन, प्रभात फेरी एवं निःषुल्क योग प्रषिक्षण के माध्यम से आमजन को योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी निरंतर की जा रही है, उन्होंने कहा कि योग हमें न केवल शारीरिक स्फूर्ति प्रदान करता है बल्कि मानसिक शांति एवं बौद्धिक विकास करने में सहायक है योग स्वस्थ रहने के लिए जीवन में सबसे बड़ी औषधि है। इस मौके पर गोपीकिषन मोदी, कीर्ति जुल्हा, अमित मोदी, संजय बारूपाल, विषाल, सुमित चैधरी, योगेष प्रजापत, ललित सियाग के साथ अनेक योग साधकों ने अपनी महती भूमिका निभाई।

What's your reaction?