कोटेश्वर महादेव मन्दिर
जूनागढ़ के सामने फोर्ट डिस्पेंसरी के पास स्थित कोटेश्वर महादेव मन्दिर लगभग 354 वर्ष पुराना है। शिवलिंग काफी वर्ष पहले 4 फुट नीचे था अब जीर्णोद्वार में इसे उपर स्थापित किया गया।
मनोवांछित फल प्राप्त करने के लिए हर प्रदोष होती है विशेष पूजा अर्चना।
किमीहः किंकायः स खलु किमुपायस् त्रिभुवनं
किमाधारो धाता सृजति किमुपादान इति च।
अतर्क्यैश्वर्ये त्वय्यनवसर दुः स्थो हतधियः
कुतर्कोऽयं कांश्चित् मुखरयति मो हाय जगतः।।5।।