जोधपुरराजस्थान

ईद पर बांध पर घूमने गए 5 बच्चे डूबे, 3 की मौत

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले में आज हुए दर्दनाक हादसे में पांच बच्चे बांध में डूब गए. सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने दो बच्चों को जिंदा निकाल लिया लेकिन तीन की बांध में डूबने से मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक बच्चों के घरों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर समेत अन्य पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. हादसे के शिकार हुए बच्चों के शव स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सभी मृतकों की उम्र करीब 18 से 20 वर्ष बताई जा रही है.

पुलिस के अनुसार हादसा जोधपुर के उपनगरीय मंडोर थाना इलाके में रविवार को हुआ. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मंडोर इलाके के सूरपुरा बांध पर छह बच्चे घूमने आए हुए थे. ये सभी दोस्त थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया. इस पर उसे बचाने के लिये एक के बाद एक चार अन्य बच्चे भी उसमें कूद गए. लेकिन किसी को तैरना नहीं आता था इसलिए पांचों ही बाहर नहीं निकल पाए. इस पर छठे बच्चे ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उसकी सूचना पर पुलिस सिविल डिफेंस और गोताखोरों टीम लेकर मौके पर पहुंची.

 

What's your reaction?