राजस्थानबीकानेर

Bikaner News : 5 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

Bikaner News

जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर पांच मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित एवं एक का अनुज्ञापत्र निरस्त कर दिया गया है।

अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि किशमीदेसर स्थित चिरायु मेडिकल एंड ऑप्टिकल्स, पीबीएम हॉस्पिटल के पास अनिल मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र पांच दिनों के लिए, कोलायत स्थित न्यू आकाश मेडिकोज, छत्तरगढ़ स्थित अशरफी मेडिकल स्टोर तथा 682 आरडी, पूगल स्थित अराधना मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।

Bikaner News

अनुज्ञापन प्राधिकारी ने बताया कि औषधीय एवं प्रसारण सामग्री नियमावली 1945 के नियम 65 (1) के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए सादुल कॉलोनी स्थित श्रीराम मेडिकल स्टोर अनुज्ञापत्र निरस्त कर दिया गया है।

What's your reaction?