हमारे शिवालय

बीकानेर का एकमात्र मन्दिर जो अष्टकोण में बना हुआ है

रामेश्वरम महानन्द महादेव

श्रीरामसर रोड़ स्थित महानन्द तलाई के पर स्थित रामेश्वरम महादेव मन्दिर का निर्माण लगभग 374 वर्ष पूर्व आचार्य महानन्द द्वारा करवाया गया था। एकमात्र यही ऐसा मन्दिर जो अष्टकोण में बना हुआ है। श्रीरामसर रोड़ का नाम भी इनके पिता के नाम पर रखा गया है। उस समय पानी की किल्लत को दूर करने में इस तलाई की सबसे बड़ी भूमिका थी। लोग दूर-दूर से घड़े से पानी भरकर ले जाते थे बदले में एक पेड़ में पानी देना पड़ता था। मन्दिर परिसर में यज्ञशाला व भ्रमण पथ का निर्माण हो रखा है। श्रावण मास भर यहां शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। मन्दिर में सिर्फ पार्वती की मूर्ति है। परिसर में गणेश जी हनुमान जी की मूर्ति भी स्थित है।

 

What's your reaction?