कोटाजयपुरबीकानेरराजस्थान

राजस्थान में आज भी बारिश के आसार, गरज के साथ यहां बरसेेंंगे बादल

राजस्थान के शेखावाटी सहित प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार को भी बरसात हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने इसकी संभावना जाहिर की है। मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर व कोटा तथा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभागों में बादलों की गरज व बिजली की चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के बांसवाड़ा, बारां, बूंदी चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, प्रतापगढ़ व उदयपुर जिलों में इसकी संभावना ज्यादा है। इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट में भी प्रदेश के पूर्वी इलाकों में मंगलवार को बरसात के आसार जताए गए हैं।

चक्रवात गुलाब कमजोर होकर दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे इलाके में गहरे दबाव का क्षेत्र बन गया है। डीप डिप्रेशन पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा और महाराष्ट्र के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा। मानसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा, सागर, गहरे दबाव के केंद्र और फिर पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी से गुजर रही है। जबकि चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्व मध्य और म्यांमार तट से सटे उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान सहित देश के कई इलाकों में मानसूनी गतिविधियां जारी रह सकती है।

What's your reaction?