चुरू. राजस्थान के चुरू जिले में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. यहां ACB की टीम ने एक हेड कांस्टेबल को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल एक केस के सिलसिले में आरोपी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के लिए 15 हजार रुपये की मांग कर रहा था. जिसके चलते परिवादी ने एसीबी में मामले की शिकायत की थी. मामला चुरू जिले के रतनगढ़ थाने का बताया जा रहा है. रतनगढ़ की पुलिस चौकी बीरमसर में कार्यरत हेड कान्स्टेबल धनपत सिंह को एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा है. चूरू एसीबी टीम ने डीएसपी शब्बीर खान के नेतृत्व में मंगलवार को रतनगढ़ में कार्यवाही करते हुए एक हेड कान्स्टेबल को 5 हजार रुपये की रिश्वत राशि सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.