हमारे शिवालय

बीकानेर के इस शिवालय में पूर्ण होती है पुत्रप्राप्ति की मनोकामना

शिखा महादेव मन्दिर

शहर के मध्य डागा मौहल्ला में बी.के.स्कूल के पास स्थित शिखा महादेव मन्दिर लगभग 180 वर्ष पुराना है।
मन्दिर परिसर में 3 शिवलिंग है, रामेश्वरम्, नर्बदेश्वर और एक शिखाराम जी महाराज की जीवित समाधि पर शिवलिंग है। मान्यता है कि महादेव के पूजन से हर कार्य शीघ्र सिद्ध होते है और पुत्रप्राप्ति की मनोकामना पूर्ण होती है।

What's your reaction?