हमारे शिवालय

बीकानेर के इस शिवालय में पूजन से शीघ्रविवाह की मनोकामना पूर्ण होती है

धनेश्वर महादेव मन्दिर

 

भुजिया बाजार स्थित भादाणियों की पिरोल के सामने स्थित धनेश्वर महादेव मन्दिर लगभग 178 वर्ष पुराना है। मान्यता है कि यहां पूजा करने पर शीघ्र विवाह की कामना पूर्ण होती है।

श्रावण मास में रात भर पंचामृत से अभिषेक होता है। मन्दिर का संचालन भादाणी ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है।

वियद्व्यापी तारागणगुणितफेनोद्गमरुचिः
प्रवाहो वारां यः पृषतलघुदृष्टः शिरसि ते।
जगद्द्वीपाकारं जलधिवलयं तेन कृतमिति
अनेनैवोन्नेयं धृतमहिम दिव्यं  वपुः।।17।।

आकाश गंगा से निकलती तारागणों के बीच से गुजरती गंगा जल अपनी धारा से धरती पर टापू तथा अपने वेग से चक्रवात उत्पन्न करती हैं। पर ये उफान से परिपूर्ण गंगा आपके मस्तक पर एक बूंद के सामन ही दृष्टिगोचर होती हैं। ये आपके दिव्य स्वरूप का ही परिचायक है।

What's your reaction?