राजस्थान में शिक्षक पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. उम्मीदवार देर न करते हुए जल्द पदों के लिए आवेदन कर लें. बता दें कि राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग की ओर से प्रथम स्तरीय शिक्षक पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए 1 जुलाई 2022 आवेदन प्रक्रिया शुरू है. हालांकि आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 20 जुलाई 2022 है. ऐसे में उम्मीदवारों के पास अप्लाई करने के लिए 1 दिन का समय बचा है.
भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इसके माध्यम से कुल 272 पद भरे जाएंगे. जिसमें टीएसपी के 63 एवं नॉन टीएसपी के 209 पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajsanskrit.nic.in पर जाकर पदों के लिए आवेदन जमा करें.
अनिवार्य शैक्षिक योग्यता
पदों के लिए 12वीं पास के साथ डीएलएड डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि संस्कृत विषय के लिए उपाध्याय या समकक्ष योग्यता के साथ डीएलएड डिग्री रखने वाले उम्मीदवार अप्लाई करने के पात्र हैं. इसके अलावा उम्मीदवार, रीट 2021 परीक्षा में पास होना चाहिए. परीक्षा का वर्ग-वार कट ऑफ अंक नीचे देखें.
सामान्य – 60%
ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एसटी/एससी – 55%
एक्समैन/विधवा महिलाएं सभी श्रेणी – 50%
दिव्यांग – 40%
सहारिया आदिम जाति वर्ग – 35%
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर भर्ती का नोटिफिकेशन देखें और सभी जानकारी अच्छे से पढ़ लें.