बीकानेर। बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर स्मार्ट बीकानेर डॉट कॉम एवं बीआईटीओ के संयुक्त तत्वावधान में म्हारो बीकाणो सेल्फी कॉन्टेस्ट के पोस्टर व वेबसाईट का लोकार्पण शनिवार को शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला के मुख्य आतिथ्य तथा पं.जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा की अध्यक्षता में स्थानीय बीकाणा चौपाटी में किया गया। कार्यक्रम संयोजक स्मार्ट बीकानेर के अक्षय आचार्य ने बताया कि बीकानेर की ऐतिहासिक धरोहर व प्रसिद्ध व्यजंनों के साथ तमाम बीकानेर की प्रसिद्ध वस्तु के साथ अपना सेल्फी फोटो लेकर स्मार्ट बीकानेर डॉट कॉम पर उपलोड कर सकते है। अपलोड करने के बाद लिंक के माध्यम से उसे सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से वोट के लिए अपील कर सकते है। बीआईटीओं के डॉ.चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि इस कॉन्टेस्ट में सर्वाधिक वोट पाने वाले प्रतियोगियों को पॉपुलर बीकानेरी का खिताब दिया जाएगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ.बी.डी.कल्ला ने इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता से बीकानेर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होनें कहा कि बीकानेरवासी इस प्रतियोगिता अधिक से अधिक भागीदारी करके इसे सफल बनाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुजारी बाबा ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस आयोजन से बीकानेर के बाहर रहने वाले लोगों को भी बीकानेर की संस्कृति के बारे में पता चलेगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा, महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी कुल सचिव अरूण प्रकाश शर्मा, डॉ.बिठ्ठल बिस्सा, श्रीमती ऋतु मित्तल, अर्चना सावनसुखा, श्रीनारायण आचार्य, हरिशंकर आचार्य, अनिल कल्ला, सौरव वर्मा, डॉ. अनन्त जोशी, डॉ. अशोक धारणिया, शरद आचार्य, राम विश्नोई, डॉ.अमित व्यास, डॉ. अशोक व्यास, ज्ञान गोस्वामी, डॉ.नरेन्द्र कल्ला, रवि पारीक सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. बी.डी.कल्ला ने स्वयं सेल्फी लेकर इस कॉन्टेस्ट की शुरूआत की। कॉन्टेस्ट के सहयोगी के तौर पर बीकाणा चौपाटी, समेजा ग्रुप, भीखाराम चॉंदमल, भारत विकास परिषद मीरा शाखा, अर्चना मैजिक स्पून, आईवेबवाईजर है।