भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेनों का परिचालन मजबूत करने के लिए लगातार काम किया जा रहता है. जोनल स्तर पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एहतियातन कदम उठाए जाते रहते हैं.
इस दिशा में अब उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने बीकानेर मण्डल के श्रीगंगानगर-हनुमानगढ रेल सेक्शन पर स्थित धोलीपाल-हनुमानगढ स्टेशनों के मध्य लेवल क्रॉसिंग फाटक पर निर्माण कार्य करने का निर्णय लिया है. इस वजह से रूट पर ट्रैफिक ब्लॉक दिया है. इस दौरान कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्रीगंगानगर-हनुमानगढ रेल सेक्शन के धोलीपाल-हनुमानगढ स्टेशनों के मध्य लेवल क्रॉसिंग फाटक सं. 176 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है जिस कारण निम्नानुसार रेल यातायात प्रभावित रहेगा:-
ये ट्रेन रहेंगी कैंसिल (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. ट्रेन संख्या 04769, हनुमानगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.08.22 को रद्द रहेगी.
आंशिक रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. ट्रेन संख्या 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ रेलसेवा जो दिनांक 08.08.22 को फिरोजपुर से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा श्रीगंगानगर स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा श्रीगंगानगर-हनुमानगढ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 14602, हनुमानगढ-फिरोजपुर रेलसेवा दिनांक 08.08.22 को हनुमानगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा श्रीगंगानगर स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा हनुमानगढ-श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
रीशेड्यूल रेलसेवा
1. ट्रेन संख्या 04768, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.08.22 को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय 11.25 बजे के स्थान पर 45 मिनट देरी से 12.10 बजे प्रस्थान करेगी.