featuredजयपुरजोधपुरबीकानेरराजस्थान

राजस्थान के इन जिलों में में बारिश-आंधी का अलर्ट

राजस्थान में मौसम को लेकर बदलाव लगातार जारी है। दो दिन तक मौसम के शुष्क रहने के बाद प्रदेश में एक बार फिर आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शनिवार को प्रदेश के कुछ भागों में हल्की बारिश हुई। इसके बावजूद प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली।

आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। जल्द ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 8 से 10 दिन तक आंधी-तूफान के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही आने वाले 2-3 दिनों में जोधपुर और बीकानेर संभाग के इलाकों में तेज धूलभरी आंधी के साथ तूफान आ सकता है।

उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं कहीं दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं और हल्की बारिश होने की संभावना है। बीकानेर, जोधपुर सम्भाग में हीटवेव चलने की संभावना है।
22 मई को राज्य के उत्तरी भागों बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।
23 मई से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तीव्रर्जन, आंधी तेज हवाएं 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हल्की बारिश की संभावना है।
25-28 मई को भी आंधी बारिश की गतिविधियां राज्य में जारी रहने तथा तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
आंधी- बारिश की गतिविधियां प्रदेश के उत्तरी भागों में आगामी दिनों में जारी रह सकती हैं। इसके अलावा इस महीने के अंतिम हफ्ते में आंधी-बारिश की गतिविधियां बढऩे लगेंगी और पारा गिरने लगेगा।

What's your reaction?