जोधपुरराजस्थान

बारिश का कहर, एक ही परिवार के 5 बच्चे पानी में डूबे, 4 की मौत

 

 

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में 4 मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. चारों बच्चे एक ही परिवार के हैं. सभी बच्चे एक गड्ढे के पास खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक फिसलकर गड्ढे में चले गए. जिनमें से 4 की मौत हो गई. वहीं 1 बच्चे को बचा लिया गया है. मामला जोधपुर के गोविंदपुरा क्षेत्र में स्थित गवारियो की ढाणी का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ढाणी के पास अवैध खनन के दौरान जेसीबी के किए गए खड्डों में बरसात का पानी भर गया.

इन गड्ढों के समीप ही एक ही परिवार के 5 बच्चे खेल रहे थे. देखते ही देखते सभी बच्चे पानी में समा गए. इसके बाद मौके पर लोगों ने एक बच्चे को बाहर निकाल लिया. लेकिन 4 बच्चों की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद खेड़ापा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. खेड़ापा थाना अधिकारी नेमीचंद ने बताया कि इस हादसे में दो नाबालिग बच्चियों और दो नाबालिग लड़कों की मौत हुई है.

जिसमें 12 वर्षीय पिंटू पुत्र रामनिवास, 15 वर्षीय अनीता पुत्र हीराराम, 16 वर्षीय संजू पुत्री प्रकाश राम और 12 वर्षीय किशोर पुत्र हीराराम की डूबने से मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और बावड़ी सीएचसी मॉर्चरी में ले जाया गया. जहां शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. सूचना के बाद मौके पर एसडीएम और तहसीलदार भी पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार गवारियों की ढाणी क्षेत्र में अवैध खनन के चलते जेसीबी से खड़े किए हुए थे.  बरसात के दौरान उन में पानी भर गया. नाबालिक बच्चे यहां मौज मस्ती के साथ खेलने पहुंचे थे. इस दौरान हादसे का शिकार हो गए. हादसे के बाद ढाणी में गम का माहौल है. चारों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

What's your reaction?