हमारे शिवालय

104 वर्ष पुराना मुक्तेश्वर महादेव

मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर

करमीसर रोड़ (Karmisar Road,Nehru Nagar,Bikaner)चेतनानन्द आश्रम में स्थित मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर लगभग 104 वर्ष पुराना है। मन्दिर परिसर में नागा बाबा की समाधि सहित कुल 8 समाधियां उपस्थित है। जिनमें दो महिलाओं की है। मन्दिर में एक भैरव मन्दिर भी है।




Mukteshwar Mahadev Temple
Mukteshwar Mahadev Temple

नमो नेदिष्ठाय प्रियदव दविष्ठाय च नमः
नमः क्षोदिष्ठाय स्मरहर महिष्ठाय च नमः।
नमो वर्षिष्ठाय त्रिनयन यविष्ठाय च नमः
नमः सर्वस्मै ते तदिदमतिसर्वाय च नमः।।29।।



हे त्रिलोचन! आप अत्यधिक दूर हैं और अत्यंत पास भी आप महा विशाल भी हैं तथा परम सूक्ष्म भी। आप श्रेष्ठ भी हैं तथा कनिष्ठ भी। आप ही सभी कुछ हैं साथ ही आप सभे कुछ से परे भी ।

What's your reaction?