हमारे शिवालय

बीकानेर में यहां है केदारनाथ, महाकालेश्वर सहित बारह महादेव

बीकानेर में यहां है केदारनाथ, महाकालेश्वर सहित 12 महादेव

बारह महादेव मन्दिर

स्थान – सूरसागर के पास
लगभग 400 वर्ष से ज्यादा यह प्राचीन मन्दिर सूरसागर के पास स्थित है। संवत् 1925 में इस मन्दिर का जीर्णोद्वार हुआ।  इस मन्दिर में ऋतम्भेश्वर, रामेश्वर, नागेश्वर, विश्वनाथ, केदारनाथ, भीमशंकर, बौधनाथ, मम्केश्वर, महाकालेश्वर, बुद्धेश्वर, मल्लिकार्जुन सहित बारह शिवलिंग है।
मान्यता है कि कन्या द्वारा पूजन करने पर शीघ्र वर की प्राप्ति होती है और महिलाओं द्वारा पूजन करने पर पति की दीर्घायु की कामना पूर्ण होती है।

What's your reaction?