अचलेश्वर महादेव मन्दिर
Bikaner Hindi News भट्टड़ों का चौक स्थित अचलेश्वर महादेव मन्दिर लगभग 204 वर्ष पुराना है। मन्दिर में शिवलिंग (Shivalay ) के साथ दो पार्वती विराजमान है। हर अमावस्या को मन्दिर परिसर में जागरण का आयोजन होता है। अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए विशेष पूजन किया जाता है। मन्दिर का निर्माण जैसलमेर व्यास परिवार द्वारा करवाया गया था। Mahadev
भवः शर्वो रुद्रः पशुपतिरथोग्रः सहमहान्
तथा भीमेशानाविति यदभिधानाष्टकमिदम्।
अमुष्मिन् प्रत्येकं प्रविचरति देव श्रुतिरपि
प्रियायास्मैधाम्ने प्रणिहित-नमस्योऽस्मि भवते।। 28।।
हे शिव! विद एवं देवगन आपकी इन आठ नामों से वंदना करते हैं। भव, सर्व, रूद्र , पशुपति, उग्र, महादेव, भीम, एवं इशान। हे शम्भू मैं भी आपकी इन नामों से स्तुति करता हूं।