खेल

चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, रविंद्र जडेजा चोट के कारण IPL 2022 से बाहर

नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है. सीएसके के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट की वजह से आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं. सीएसके को उसके 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस से 12 मई को भिड़ना है. आईपीएल के इस सीजन जडेजा बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. पीटीआई के मुताबिक जडेजा के बाहर होने की पुष्टि चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने की है. आईपीएल के 15वें सीजन के शुरू होने पहले जडेजा को सीएसके का कप्तान घोषित किया गया था. जडेजा की कप्तानी में सीएसके को लगातार कई मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी सौंप दी थी.

जडेजा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेले थे 

जडेजा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछला मुकाबला नहीं खेले थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में कैच लपकने के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई थी. इससे पहले, चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन के कारण जडेजा को बीच में ही कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. उनकी जगह महेंद्र सिंह धोनी को टीम का कप्तान बनाया गया था. उनके कप्तान बनने के बाद टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी थी.

What's your reaction?