Uncategorized

राजस्थान के 7 जिलों में फैली बीमारी, गायों की हो रही मौत

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों की गायों में लंपी स्किन बीमारी तेजी से पैर पसार रही है. गुजरात और पाकिस्तान की सीमा से लगे सात से ज्यादा जिलों के हजारों गायें लंपी स्किन की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से हजारों गायों की मौत भी हो चुकी है। राजस्थान की बड़ी गौशालाओं में यह बीमारी ज्यादा फैल रही है। यहां सैंकड़ों गायें एक दूसरे के संपर्क में आने के कारण इसका फैलाव ज्यादा हो रहा है. राज्य सरकार ने सभी प्रभावित जिलों के साथ साथ पड़ोसी जिलों में भी अलर्ट जारी कर गौपालन एवं पशुधन विभाग की टीमों को मैदान में उतार दिया है.

पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के पश्चिमी जिलों के मवेशियों में फैल रही लंपी स्किन के हालात और रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुये प्रभावित जिलों के कलक्टर से बात की. उन्होंने बीमारी के उपचार एवं रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जालोर, बाड़मेर, सिरोही, जोधपुर और बीकानेर जिलों में यह संक्रामक रोग गायों में तेजी से फैल रहा है.

What's your reaction?