featuredइंटरेस्टिंगखेल

जियो सिनेमा की राह पर हॉटस्टार, अब फ्री में दिखाएगा ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप

भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian cricket fans) के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. बता दें कि इसी साल होने वाले एशिया कप और ICC Cricket World Cup 2023 को लेकर डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar Freestreaming) ने एक बड़ा एलान किया है. इसके तहत डिज्नी इस टूर्नामेंट में अपने दर्शकों को फ्री में मैच दिखाएगा. यानि की अब क्रिकेट प्रेमी बिना कोई चार्ज दिए घर बैठे अपने मोबाईल पर क्रिकेट देख सकेंगे.

हॉटस्टार अपनी व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए मुकेश अंबानी के जियो सिनेमा का तरीका आजमाने जा रहा है। ऐसा करके डिज्नी+हॉटस्टार जियो सिनेमा की इंडिया में ग्रोथ को चैलेंज करना चाहता है। जियो सिनेमा ने IPL 2023 के सभी मैच फ्री में दिखाए थे, जिससे कंपनी को रिकॉर्ड व्यूअरशिप मिली थी।

एशिया कप सितंबर में और वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में होगा
नए यूजर्स भी अपने मोबाइल फोन में डिज्नी+हॉटस्टार ऐप इंस्टॉल कर दोनों टूर्नामेंट्स के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे। कंपनी का दावा है कि 54 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स को इसका फायदा होगा। एशिया कप सितंबर में और वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में होगा।

What's your reaction?