खेल

सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, IPL और डोमेस्टिक….

नई दिल्ली. भारतीय दिग्गजों में शुमार सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों को अलविदा कह दिया है. सुरेश रैना अब आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इसी के साथ वह देश के बाहर फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के लिए तैयार हैं. रैना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में शीर्ष स्कोरिंग खिलाड़ियों में से एक है. वह 2022 की मेगा नीलामी में 8 से 10 तक टीमों की संख्या बढ़ने के बावजूद अनसोल्ड हो गए थे.

सुरेश रैना निस्संदेह आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े नामों में से एक हैं. वर्तमान में वह लीग के इतिहास में 5वां सर्वोच्च स्कोरर हैं. हालांकि, रैना पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक वह अभी भी विदेशी टी20 लीग खेलने के योग्य नहीं हैं.

सुरेश रैना ने ट्वीट में लिखा, ‘देश और उत्तर प्रदेश राज्य के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं. साथ ही मैं बीसीसीआई. यूपी क्रिकेट संघ, आईपीएल टीम सीएसके और राजीव शुक्ला का धन्यवाद करता हूं. मुझे सपोर्ट करने के लिए मेरे फैन्स को भी शुक्रिया.’

What's your reaction?